सिम के बाद पतंजलि ने पेश किया स्वदेशी मैसेजिंग एप, WhatsApp को देगा टक्कर
सिम के बाद पतंजलि ने पेश किया स्वदेशी मैसेजिंग एप, WhatsApp को देगा टक्कर
Kriyanshu Saraswat Thu, 31 May 2018-9:05 am,
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के बीएसएनएल के साथ मिलकर `पतंजलि-बीएसएनएल स्वदेशी समृद्धि सिम` पेश करने के बाद अब एक मैसेजिंग एप लॉन्च किया है.
नई दिल्ली : बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के बीएसएनएल के साथ मिलकर 'पतंजलि-बीएसएनएल स्वदेशी समृद्धि सिम' पेश करने के बाद अब एक मैसेजिंग एप लॉन्च किया है. आपको बता दें कि पतंजलि-बीएसएनएल सिम को अभी केवल पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही लॉन्च किया गया है. आने वाले समय में इसे आम लोगों के लिए भी पेश किया जा सकता है. अब पतंजलि ने व्हाट्सएप (WhatsApp) को टक्कर देने के लिए किंभो (Kimbho) नाम से मैसेजिंग एप लॉन्च किया है. इस एप की टैगलाइन है 'अब भारत बोलेगा.'
गूगल प्ले स्टोर से करे डाउनलोड
किंभो एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. एएनआई डिजीटल के अनुसार पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने ट्विट किया 'अब भारत बोलेगा. सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद बाबा रामदेव ने नई मैसेजिंग एप किंभो को पेश किया है. अब इससे व्हाट्सएप को टक्कर मिलेगी. हमारा अपना स्वदेशी मेसेजिंग प्लेटफॉर्म (#SwadeshiMessagingplatform). इसे सीधा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.'
व्हाट्सएप को मिल सकती है कड़ी टककर
मैसेजिंग एप किंभो को इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को कड़ी टक्कर दे सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में बाबा रामदेव ने बीएसएनएल के साथ मिलकर 'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड' लॉन्च किया था. अभी इसे केवल पतंजलि के कर्मचारियों के लिए पेश किया गया है. पूरी तरह लॉन्च होने के बाद इस सिम के जरिये पतंजलि के प्रोडक्ट पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
पतंजलि-बीएसएनएल स्वदेशी समृद्धि सिम का पहला प्लान 144 रुपये का है. इसमें यूजर को 30 दिन के लिए 60 GB डाटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इसके अलावा पतंजलि-बीएसएनएल सिम में 792 और 1584 रुपये का प्लान भी पेश किया गया है. 792 रुपये वाले प्लान की वेलिडिटी 6 महीने और 1584 रुपये वाले प्लान की वेलिडिटी 12 महीने है.
ZEENEWS TRENDING STORIES
23 रुपए 35 पैसे सस्ता होगा पेट्रोल, डीजल पर घटेंगे 21 रुपए, PM म...
पेट्रोल-डीजल पर नहीं लगेगा 'स्टेट टैक्स', सरकार का बड़ा फैसला, इ...
पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेके, बोला-अब नहीं करेंगे एलओस...
सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, तेल कंपनियों ने घटाए दाम, अभी और घटेंगे दाम
© Zee Media Corporation Ltd. All Rights Reserved.
Comments
Post a Comment