अग्नि V मिसाइल का दूसरे चरण का टेस्ट जल्द ही होगा. इससे पहले इसका परीक्षण इसी साल 18 जनवरी को किया गया था

सेना को अग्नि-V मिसाइल देने की मिली इजाजत


अग्नि V मिसाइल का दूसरे चरण का टेस्ट जल्द ही होगा. इससे पहले इसका परीक्षण इसी साल 18 जनवरी को किया गया था

FP Staff Updated On: May 14, 2018 09:53 PM IST

0

न्यूक्लियर क्षमता वाला अग्नि-V को सेना में शामिल करने की इजाजत मिल गई है. डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने इसे हरी झंडी दिखा दी है.

5000 किलोमीटर से ज्यादा रेंज वाले इस मिसाइल का ट्रायल मॉनसून से पहले किया जाएगा. सेना में अग्नि-V के शामिल होने से चीन और उत्तर कोरिया की तरह भारत के पास भी यह मिसाइल हो जाएगा. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अग्नि V मिसाइल का दूसरे चरण का टेस्ट जल्द ही होगा. इससे पहले इसका परीक्षण इसी साल 18 जनवरी को किया गया था.

Tags: drdonuclear-capable-agni-vअग्नि-Vडीआरडीओ

Published On: May 14, 2018 09:53 PM IST


देश


नितिन गडकरी ने कॉन्ट्रैक्टरों को दी धमकी- रोडरोलर के नीचे डाल दूंगा

बेतुके बयानों के लिए फेमस बीजेपी के नेताओं की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है. और इस बार नाम जुड़ा है केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का

FP Staff | Published On: May 19, 2018 02:10 PM IST | Updated On: May 19, 2018 02:11 PM IST

0

बीजेपी में बिगड़े बोलों का चलन सा चल पड़ा है. इसी कड़ी में अपना नाम भी जोड़ते हुए केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के बैतूल में एक जनसभा थे. वो तेंदू पत्ता इकट्ठा करने वाले लोगों और कुछ मजदूरों को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि 'यहां जितने भी ठेकेदार काम कर रहे हैं, एक भी दिल्ली से नहीं आता. एक रुपए का भ्रष्टाचार नहीं है. इन रास्तों के मालिक आप हैं. काम ठीक हुआ या नहीं, ये देखना आपका काम है.'

इसके बाद गडकरी ने कॉन्ट्रैक्टरों को लेकर धमकी भरे लहजे में बोला कि मैंने ठेकेदारों को कह रखा है कि अगर काम ठीक से नहीं होगा तो रोडरोलर के नीचे मिटटी की जगह आपको डाल दूंगा.

इसी पहले बीजेपी के कई नेता ऐसे ही उटपटांग बयानों को देकर विवादों में आते रहे हैं. अभी हाल ही में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव ने ऐसे कई बयान दिए थे, जिनके बाद को विपक्ष का भारी विरोधों का सामना करना पड़ा था.

Tags: 'Road contractorsamit shaahbetulBiplab kumar debBjpMadhya PradeshNitin Gadkariroad constructionRoad Transport Ministryकेंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री



देश


UP के संभल में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 8 लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल

हादसे में मारे गए सभी लोग दरी बनाने का काम करते थे. वो अपनी दरी बेचने के लिए अलीगढ़ जा रहे थे

Bhasha | Published On: May 19, 2018 12:54 PM IST | Updated On: May 19, 2018 12:54 PM IST

0

उत्तर प्रदेश के संभल में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शनिवार तड़के लगभग 3 बजे राजपुरा थाना क्षेत्र के अनूपशहर मार्ग पर यह हादसा हुआ. इस हादसे में मारे गए सभी लोग मुरादाबाद के डिलारी के रहने वाले थे. यह सभी लोग दरी बनाने का काम करते थे. वो अपनी दरी बेचने के लिए अलीगढ़ जा रहे थे.

पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सर्किल अफसर गुन्नौर शकील अहमद ने बताया कि मुरादाबाद के डिलारी से कुछ लोग दरी बेचने ट्रेक्टर से अलीगढ़ जा रहे थे. तभी उनकी ट्रैक्टर एक खाई में पलट गई.

मृतकों की पहचान कर ली है. इनके नाम इस तरह हैं..

वसीम अहमद, निवासी ग्राम बहादुरगंज

मुकरम अली, निवासी ग्राम बहादुरगंज

साजिद अली, निवासी ग्राम आलमपुर

असलम हुसैन, निवासी ग्राम बहादुरगंज

नासिर हुसैन, निवासी ग्राम आलमपुर

अब्दुल कय्यूम, निवासी ग्राम आलमपुर

कमरूल जमा, निवासी ग्राम बहादुरगंज

सगीर, निवासी ग्रामआलमपुर

Tags: Accidentroad accidentsambhalUttar Pradeshउत्तर प्रदेशदरीसंभलसड़क दुर्घटनासड़क हादसा

Comments

Popular posts from this blog

50 रुपए के 5ml CRUDE SPAGYRIC ESSENCE से 50 ml D1 या 500ml D2 या 5000 ml (5L) D3 बना सकते हैं।

यथा ब्रह्माण्डे तथा पिण्डे