motivational story of two friends
एक बार की बात है , एक मे गाव पक्के दो दोस्त रहा करते थे. उनमे से एक दोस्त शारीरिक रूप से कमजोर था। लोग उसका मज़ाक उड़ाया करते थे. इसलिए वो हर काम करने से डरा करता था।वही दूसरी ओर उसका दोस्त बलवान था। सभी उसकी तारीफ किया करते थे। एक दिन दोनों दोस्त गाव से दूर घूमने के लिए निकले। पास मे ही गहरी नदी गुजर रही थी। इसमें एक से बढ़कर एक खतरनाक जीव जन्तु थे, जिसमे मगरमच्छ, सांप, ,घड़ियाल ,आदि शामिल थे। अचानक उसके दोस्त का पैर फिसला और वो उस गहरी नदी मे फिसल गया। पानी इतना गहरा था की उससे तैरा भी नहीं जा रहा था। सभी लोग नदी की तरफ देखे जा रहे थे पर किसी की भी हिम्मत नहीं हो रही थी कि उसे पार करे और उसके डूबते हुए दोस्त को बचा ले….लेकिन तभी छपाक से आवाज आती है और उसका दोस्त उसमे कूद जाता है। उसे तैरना नहीं आता । सभी लोग उसकी इस बहादुरी को देख कर हैरान हो जाते है। लोगो को यकीन नहीं होता है कि कोई ऐसा कर सकता है ; इतने सालों में किसी ने उस नदी को पार करना तो दूर उसका पानी को छूने तक की हिम्मत नहीं की । मगरमच्छों से बचता हुआ वो अपने दोस्त को बचा लेता है और नदी पार कर जाता है.
Comments
Post a Comment