CM येदियुरप्पा ने सरकार बचाने का निकाला 'तोड़', जानें क्या है उनका प्लान
हिंदी
ज़ी न्यूज़ में सर्च करें
PARTNER SITES:
मोर ऍप्स
हमसे जुड़े
CM येदियुरप्पा ने सरकार बचाने का निकाला 'तोड़', जानें क्या है उनका प्लान
ज़ी न्यूज़ डेस्क | Updated: May 18, 2018, 10:14 AM IST
कर्नाटक में अभी दो सीटों पर चुनाव बाकी है. (फाइल फोटो)
कर्नाटक में बहुमत से दूर बीजेपी को विश्वास मत जिताने के लिए सीएम बीएस येदियुरप्पा ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इस क्रम में उन्होंने अफसरों के तबादले कर महत्वपूर्ण पदों पर अपने चहेते अफसरों की तैनाती की है. इसे कर्नाटक में हाल में होने वाले उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
नई दिल्ली: कर्नाटक में बहुमत से दूर बीजेपी को विश्वास मत जिताने के लिए सीएम बीएस येदियुरप्पा ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इस क्रम में उन्होंने अफसरों के तबादले कर महत्वपूर्ण पदों पर अपने चहेते अफसरों की तैनाती की है. इसे कर्नाटक में हाल में होने वाले उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. कर्नाटक में अभी दो सीटों पर चुनाव भी बाकी है और जेडीएस नेता कुमारस्वामीदो सीटों से जीतकर आए हैं. उन्हें एक सीट खाली करनी होगी. उस सीट पर उपचुनाव होगा. यानि अगर ये तीनों सीट बीजेपी जीत जाती है तो उसे सरकार को स्थिर रखने में बड़ी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें : CM बनते ही येदियुरप्पा ने किसानों को दिया तोहफा, लेकिन कैसे कर पाएंगे इस पर अमल
सीएम ने महत्वपूर्ण पदों पर अपने अफसर बिठाए
येदियुरप्पा ने जो तबादले किए हैं उनमें आईएएस व आईपीएस अफसर दोनों शामिल हैं. साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभुलिंग के नवादगी को कर्नाटक का नया एडवोकेट जनरल नियुक्त किया है. प्रभुलिंग को मधुसूदन आर नायक की जगह नियुक्त किया गया है जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था. सरकारी अधिसूचना में कहा गया कि राज्यपाल ने तत्काल प्रभाव से एडवोकेट जनरल के पद पर नवादगी की नियुक्ति की है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के नए दांव से 'कठपुतली' बनकर रह जाएंगे CM येदियुरप्पा
आईपीएस अमर को बनाया एडीजी खुफिया
येदियुरप्पा ने भले ही अकेले शपथ ली हो लेकिन उन्होंने सीएम पद संभालते ही सबसे पहले किसानों की कर्ज माफी का फैसला लिया जो उनके चुनाव मैनिफेस्टो का भी हिस्सा था. इसके बाद ही सीएम ने एम. लक्ष्मीनारायण को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया. यह भी कहा गया कि उनका दर्जा गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के बराबर होगा. आईपीएस अमर कुमार पांडेय को एडीजीपी, खुफिया नियुक्त किया गया है. पांडेय पहले रेलवे में अतिरिक्त महानिदेशक थे. कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस के संदीप पाटिल को डीआईजी खुफिया बनाया है. भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक एस गिरीश को बेंगलुरु उत्तर-पूर्व डिविजन का डीसीपी बनाया गया है.
अगली खबर
कर्नाटक: यदि येदियुरप्पा समर्थन की चिट्ठी की नहीं दे पाए तो क्या कर सकता है सुप्रीम कोर्ट?
insert_comment ज्वाइन दा डिस्कशन
Comments
Post a Comment