किसी भी बैंक में है आपका खाता, तो इस खबर को जरूर पढ़ने, फायदे की खबर है !
Editor May 19, 2018
GST का जिक्र करने भर से ही कंफ्यूजन जैसी परिस्थिति पैदा हो जाती है. इसको लेकर सरकार की तरफ से कई ऐसे कदम उठाये गये जो लोगों के लिए हितकारी साबित हों. एक ऐसा ही कदम अब सरकार की तरफ से उठाया गया है जिससे लोगों को सहूलियत तो मिलेगी ही साथ ही लोगों को फायदा भी मिलेगा. बता दें कि GST को लेकर यह सुविधा बैंकिंग क्षेत्र में मिलने वाली है. अक्सर बैंकों की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं पर शुल्क वसूलने की ख़बरें सामने आ रही थीं. जिसमें GST के साथ शुल्क वसूलने की बात कही जा रही थी.
बता दें कि खबर थी कि बैंकों की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं जैसे, “चेक बुक, स्टेटमेंट और एटीएम से पैसे निकासी” को अब मुफ्त नही दिया जायेगा. इसपर बैंक की तरफ से पैसे लेने की बात कही जा रही थी. साथ ही ये भी कहा जा रहा था कि इन सुविधाओं पर GST के साथ पैसे वसूले जायेंगे. अब इसको लेकर वित्त मंत्रालय की तरफ से साफ़ दिया गया है कि ऐसी सुविधाओं को GST से बाहर रखा गया है.
दरअसल NDTV के मुताबिक GST और बैंकिंग सुविधाओं को लेकर कुछ भ्रम फ़ैल रहे थे जिसे दूर करने के लिए वित्त मंत्रालय की तरफ से साफ निर्देश दिए गये हैं और कहा गया है कि रेवेन्यू विभाग वित्तीय सेवा विभाग से कह सकता है कि बैंक की फ्री सर्विसेस पर GST ना लगाया जाय और इसे GST से बाहर रखा जाय.
ऐसा होने से आम लोगों को काफी फायदा होगा, क्योंकि फ्री सुविधाओं के नाम पर लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही थी, जिसमें GST की वजह से और दिक्कतें आ रही थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
Post navigation
RECENT POSTS
Comments
Post a Comment