कर्नाटक में जो भी हुआ उस पर ममता बनर्जी ने जो कहा वो सुन आप भी अपना माथा पकड़ लोगे



कर्नाटक में जो भी हुआ उस पर ममता बनर्जी ने जो कहा वो सुन आप भी अपना माथा पकड़ लोगे

alpha2 May 19, 2018

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर्नाटक में हो रही राजनीतिक हलचल को लेकर अपनी प्रतिक्रया व्यक्त की है. ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए जो कहा उसे जानने के बाद आप हैरान रह जाओगे. वर्तमान में पश्चिम बंगाल में जो हो रहा है अगर उसकी तरफ देखा जाए तो ममता बनर्जी का बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

Source

ये बात सभी लोग जानते हैं कि कर्नाटक में जनता ने किस पार्टी को जनादेश दिया. लेकिन राजनीतिक रणनीति के चलते जनता के विश्वास का गला घोटा गया. वहीँ कर्नाटक के नतीजों के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ” मैं  जोड़तोड़ और खरीदफरोश की निंदा करती हूँ, सामान्य रूप से ऐसा नहीं करना चाहिए ये सभी के लिए गलत है. हम हमेशा लोकतांत्रिक संस्थानों का सम्मान करते हैं. मुख्य समस्या ये है कि आज कोई सत्ता में आ सकता है तो वह कल सत्ता से बाहर भी हो सकता है लेकिन अगर हम संविधान का उल्लंघन करते हैं, तो इसका हमारे ऊपर प्रतिकूल असर होगा.”

ममता बनर्जी ने जिस तरह से ये बयान दिया है उससे पहले उन्हें अपने गिरेवान में झांककर देखना चाहिए. इस बयान को देने से पहले ममता बनर्जी को एक बार नहीं बल्कि 100 बार सोचना चाहिए था कि उनके राज्य में इस समय क्या हो रहा है. लोकतंत्र की बात करने वाली ममता बनर्जी के राज्य में पंचायत चुनाव के समय जिस तरह से हिंसा और गुंडागर्दी की गई वो शायद भूल गईं कि ये भी लोकतंत्र की हत्या है.  जिस तरह से ममता बनर्जी ने कर्नाटक में गठबंधन की जीत पर कांग्रेस, देवगौड़ा, कुमारस्वामी के साथ अन्य को जीत की बधाई दी है और लिखा है कि लोकतंत्र की जीत हुई वो हैरान करने वाला है. ममता बनर्जी को पहेल अपने राज्य की तरफ देखना चाहिए.

ममता बनर्जी के गुण्डे पश्चिम बंगाल में किस तरह से खुलेआम लोगों को डरा-धमका कर वोट डालने को कहते हैं. इतना ही नहीं पंचायत चुनाव के दौरान खूनी हिंसा तक की ख़बरें मीडिया में खुब्ब सुर्खियों में बनीं. किस तरह से एक पंचायत चुनाव जीतने के लिए पश्चिम बंगाल में लोगों को उनके अधिकार से भी दूर रखा गया. उन्हें नामांकन के लिए भी नहीं जाने दिया. इस तरह के शासन से तो यही लगता है कि पश्चिम बंगाल में कोई तानाशाही चल रही हो.

Post navigation

इस्तीफ़ा देने से पहले येदुरप्पा की अमित शाह से हुई थी बात? शाह ने कहा कि खुद पीएम मोदी ने…

अमित शाह से कर्नाटक के बारे में पूछा तो मिला ऐसा जवाब कि सब तालियाँ बजाने लगे

RECENT POSTS

कर्नाटक में अभी सरकार बनी भी नहीं थी कि जेडीएस और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर आई बड़ी खबर !


अमित शाह से कर्नाटक के बारे में पूछा तो मिला ऐसा जवाब कि सब तालियाँ बजाने लगे


कर्नाटक में जो भी हुआ उस पर ममता बनर्जी ने जो कहा वो सुन आप भी अपना माथा पकड़ लोगे


इस्तीफ़ा देने से पहले येदुरप्पा की अमित शाह से हुई थी बात? शाह ने कहा कि खुद पीएम मोदी ने…


कांग्रेस बीजेपी पर लगा रही थी आरोप लेकिन उनका विधायक स्वीमिंग पूल में..


 


Comments

Popular posts from this blog

50 रुपए के 5ml CRUDE SPAGYRIC ESSENCE से 50 ml D1 या 500ml D2 या 5000 ml (5L) D3 बना सकते हैं।

यथा ब्रह्माण्डे तथा पिण्डे