कर्नाटक में अभी सरकार बनी भी नहीं थी कि जेडीएस और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर आई बड़ी खबर !



कर्नाटक में अभी सरकार बनी भी नहीं थी कि जेडीएस और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर आई बड़ी खबर !

Editor May 20, 2018

कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को जनता ने सबसे ज्यादा सीटें जरुर दीं लेकिन ये सीटें बहुमत से थोड़ा कम रह गईं. संविधान के दायरे में रहकर देखा जाये तो सरकार बनाने का पहला हक़ भाजपा को ही मिलना चाहिए था और मिला भी लेकिन इस हक़ का भी विरोध कांग्रेस की तरफ से किया गया. हालांकि येदिदुरप्पा ने बहुमत साबित करने से पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. अब जबकि तय है कि कांग्रेस और जेडीएस मिलकर कर्नाटक में सरकार बनायेंगे, ऐसे में एक ऐसी खबर सामने आई जो दोनों के बीच मनमुटाव को दिखाती है.

पहले तो एक दूसरे के विरोधी थे लेकिन जब मौका आया तो गले लग लिए

दरअसल जब कर्नाटक में चुनाव हो रहे थे तब कांग्रेस और जेडीएस एक दूसरे के धुर विरोधी थे लेकिन भाजपा को किसी तरह से सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती है और इसके लिए उसने अपने धुर विरोधो जेडीएस से भी हाथ मिला लिया. कहने को तो कांग्रेस, भाजपा पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही है लेकिन सही मायने में देखा जाय तो कांग्रेस ने जेडीएस के कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद का लालच देकर सरकार बना रही है, एक तरीके से यह भी खरीद-फरोख्त से ज्यादा है.

अब हो रही है किरकिरी

फ़िलहाल आपको बता दें कि 19 मई को जब येदिदुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा दिया तो उसके कुछ ही घंटे बाद ही जेडीएस और कांग्रेस के बीच मतभेद की ख़बरें आने लगीं. दरअसल यह मतभेद किसी और वजह से नहीं बल्कि दोनों पार्टियों के मंत्रियों के विभागों को लेकर है. दोनों पार्टी के जो विधायक मंत्री बनने जा रहे हैं वो अपना मनचाहा विभाग चाहते हैं, इसको लेकर दोनों के बीच मनमुटाव देखा जा रहा है. इसको लेकर सोशल मीडिया और जनता के बीच काफी फजीहत की स्थिति बनी हुई है.


आपको बता दें कि कुमारस्वामी 25 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथ समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मायावती, सोनिया गाँधी जैसे बड़े नेता शामिल होंगे. इन सबमें खास बात यह है कि सभी नेता सिर्फ मोदी विरोध की तर्ज पर अपनी राजनीति चमकाते हैं.

वीडियो

कर्नाटक फैसला: अब, मंत्रियों के विभाग को लेकर कांग्रेस-JD(S) में मनमुटाव pic.twitter.com/bLdyiubZTF

— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) May 20, 2018


Post navigation

अमित शाह से कर्नाटक के बारे में पूछा तो मिला ऐसा जवाब कि सब तालियाँ बजाने लगे

RECENT POSTS

कर्नाटक में अभी सरकार बनी भी नहीं थी कि जेडीएस और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर आई बड़ी खबर !


अमित शाह से कर्नाटक के बारे में पूछा तो मिला ऐसा जवाब कि सब तालियाँ बजाने लगे


कर्नाटक में जो भी हुआ उस पर ममता बनर्जी ने जो कहा वो सुन आप भी अपना माथा पकड़ लोगे


इस्तीफ़ा देने से पहले येदुरप्पा की अमित शाह से हुई थी बात? शाह ने कहा कि खुद पीएम मोदी ने…


कांग्रेस बीजेपी पर लगा रही थी आरोप लेकिन उनका विधायक स्वीमिंग पूल में..


 


Comments

Popular posts from this blog

50 रुपए के 5ml CRUDE SPAGYRIC ESSENCE से 50 ml D1 या 500ml D2 या 5000 ml (5L) D3 बना सकते हैं।

यथा ब्रह्माण्डे तथा पिण्डे